बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय में दिनदहाड़े महिला स्वास्थ्य कर्मी से एक लाख रुपये की छिनतई

बेगूसराय में अपराधियों ने एक महिला से एक लाख रुपये छीन लिये. पीड़िता फीस जमा करने के लिए बैंक से रुपये निकालकर घर जा रही थी. पीड़ित महिला ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. पढ़ें पूरी खबर.

महिला स्वास्थ्य कर्मी से दिनदहाड़े एक लाख रुपये की लूट
महिला स्वास्थ्य कर्मी से दिनदहाड़े एक लाख रुपये की लूट

By

Published : Oct 20, 2021, 10:00 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Crime in Begusarai) जिले में अपराधियोंके हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा घटना में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला स्वास्थ्य कर्मी से एक लाख रुपये छीन (One Lakh Snatched in Begusarai) लिए. पीड़ित महिला ने नगर थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. घटना के वक्त महिला अपने पति के साथ बाइक से घर जा रही थी.

ये भी पढ़ें-बिहार STF ने बेगूसराय से किया 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार, देसी कट्टा, मोबाइल और कैश बरामद

यह घटना नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 37 की बताई जा रही है. पीड़िता बैंक से रुपए निकाल कर अपने बेटे-बेटी की पढ़ाई की फीस जमा करने जा रही थी तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखड़िया निवासी रंजीत कुमार की पत्नी मंजुला देवी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय पुलिस को लग रहा स्कूली बच्चों से बूथ कैप्चरिंग का डर, थमा दिया खून-खराबा और दंगा फैलाने का नोटिस

पीड़िता ने कहा कि एसबीआई मुख्य शाखा से एक लाख रुपये निकाल कर अपने पति के साथ बाइक से घर जा रहा थी. तभी पोखड़िया स्थित शिव हनुमान मंदिर के निकट बाइक सवार दो उचक्के रुपयों से भरा पर्स छीनकर फरार हो गए. दिनदहाड़े घटित इस घटना ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. महिला स्वास्थ्य विभाग में नर्स है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय जेल में बवाल, समझाने पहुंची पुलिस तो कैदियों ने कर दी पिटाई

ये भी पढ़ें-अगवा कर नाबालिग से गैंगरेप, 3 दिनों तक नहीं लिखा गया FIR, SP ने लिया संज्ञान

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ABOUT THE AUTHOR

...view details