बेगूसराय: अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई के द्वारा मुख्यमंत्री, राज्यपाल महोदय, शिक्षा मंत्री और जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पत्र लिखा गया. पत्र को सार्वजनिक करते हुए एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि दिनकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का मतलब बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना होता है.
‘छात्र समुदाय आक्रोशित है’
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज तक कोई भी राजनीतिक दल या जनप्रतिनिधि बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अपना मुंह नहीं खोलें है. उन्हें इस विधानसभा चुनाव में छात्रों की शक्ति का अंदाजा लग जाएगा. आज का समय छात्र-छात्राओं का है. बेगूसराय का छात्र समुदाय आक्रोशित है, क्योंकि लगातार 20 वर्षों से वह ठगी का शिकार हो रहा है.
‘दिनकर विद्यालय की स्थापना के लिए आंदोलनरत रहेगी’
जीडी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आगामी महीनों में लगातार विद्यार्थी परिषद दिनकर विद्यालय की स्थापना के लिए आंदोलनरत रहेगी. दिनकर जयंती पर जी डी कॉलेज में दिनकर जी की प्रतिमा के समक्ष संकल्प सभा का आयोजन होगा. साथ ही 25 तारीख को बिहार प्रांत के संगठन मंत्री का आगमन होगा.
जिसमें 'दिनकर विश्वविद्यालय एक आंदोलन' के लिए रणनीति बनाई जाएगी. 26 तारीख से 3 तारीख तक तमाम जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपा जाएगा. 4 तारीख से 10 तारीख तक लाखों छात्र-छात्राओं के बीच दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.
‘एबीवीपी अपना पूर्ण समर्थन देती है’
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार और नगर सह मंत्री आदित्य राज ने कहा कि 23 तारीख को हो रहे डिजिटल आंदोलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपना पूर्ण समर्थन देती है और साथ ही साथ इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आगे आई है.
‘मांग पूरा करने के लिए होना पड़ेगा बाध्य’
वहीं कॉलेज प्रतिनिधि अंशु कुमार व नगर सह मंत्री कमल कश्यप ने कहा कि छात्र-छात्रा यदि गोल बंद हो जाएं, तो सरकार और जनप्रतिनिधियों को दिनकर विश्वविद्यालय की मांग पूरा करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. इसके लिए विद्यार्थी परिषद अग्रणी भूमिका में रहेगी.
'बेगूसराय में विश्वविद्यालय की शीघ्र स्थापना करें'
कॉलेज मंत्री शांतनु कुमार व एसएफडी प्रमुख वीरू कुमार ने कहा कि आज भी जब उच्च शिक्षा की बात होती है, तो दिनकर जी का नाम बेगूसराय के लिए अग्रणी शब्द होता है. इसलिए यदि सरकार और जनप्रतिनिधि दिनकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, तो वे उनके नाम पर बेगूसराय में विश्वविद्यालय की शीघ्र स्थापना करें. इस मौके पर कई छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय स्थापना के लिए अपना समर्थन देते हुए नजर आए.