बिहार

bihar

ETV Bharat / city

औरंगाबाद में पिछले 24 घंटे में 25 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक

औरंगाबाद में कोरोना संक्रमित 196 मरीजों में से 178 मरीज ठीक हो चुके हैं. इन ठीक हुए सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, कोरोना से जिले में एक मरीज की मौत हो चुकी है.

कोरोना मरीज
कोरोना मरीज

By

Published : Jun 26, 2020, 2:33 PM IST

औरंगाबाद:जिले के लिए राहत भरी खबर है. गुरुवार को 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन सभी रिकवर हुए कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. हालांकि दो नये पॉजिटिव मरीज भी मिले, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है.

जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की ठीक होने की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार के दिन 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस अपने घर को चले गए. इस तरह से जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मात्र 17 रह गई है. जिले में अब तक कोरोना से कुल 178 मरीज ठीक हो चुके हैं.

कोरोना मरीज

'सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करें'
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इस संबंध में बताया कि लोग सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करें. शादी विवाह, अन्य अवसरों पर जो भी नियम प्रशासन की तरफ से बनाए गए हैं, उसका सख्ती से पालन करें. इन सभी बातों के पालन से ही हम कोविड 19 को हरा पाएंगे. औरंगाबाद धीरे-धीरे कोरोना से मुक्त हो रहा है. रिकवर होने की रफ्तार यही रहा, तो अगले सप्ताह यहां कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details