पटना: बाढ़ के नदावा गांव में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई है. अनंत सिंह और विवेका पहलवान एक बार फिर आमने-सामने हैं. दोनों पक्ष की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस संदर्भ में पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस द्वारा दोनों पक्ष का आवेदन ले लिया गया है और मामले की तहकीकात की जा रही है.
विवेका पहलवान पर फायरिंग करने का आरोप
जानकारी के मुताबिक बाढ़ थाना क्षेत्र के नदावा गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह मोकामा विधायक अनंत सिंह की खेती बाड़ी का काम देखते हैं. सच्चिदानंद सिंह ने अनंत सिंह का सबसे बड़ा दुश्मन विवेका पहलवान पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. विवेका पहलवान के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है. सच्चिदानंद सिंह का कहना है कि विवेका पहलवान के गुर्गों की ओर से इन्हें टारगेट कर गोलियां चलाई गईं.