बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

परीक्षा में देरी पर फूटा छात्रों का गुस्सा, SSC CGL की परीक्षा रद्द करने की मांग

सिस्टम खराब होने के कारण परीक्षा में देरी हुई. जिसके बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने सोनी कम्प्यूटर सेंटर के बाहर जमकर हंगामा किया.

हंगामा करते छात्र

By

Published : Jun 6, 2019, 4:22 PM IST

पटना: राजधानी में एसएससी सीजीएल की परीक्षा देने आए छात्रों ने जमकर हंगामा किया. ये परीक्षा रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया बिल्डिंग में स्थित सोनी कम्प्यूटर सेंटर में होना था. सेंटर का सिस्टम खराब होने के कारण परीक्षा में देरी हुई. गुस्साए छात्रों ने परीक्षा सेंटर पर जमकर बवाल काटा.

परीक्षा सेंटर पर हुई देरी
दरअसल सोनी कम्प्यूटर सेंटर में एसएससी सीजीएल की ऑनलाइन परीक्षा होनी थी. पहली पाली की परीक्षा खत्म होते ही दूसरी पाली की परीक्षा देने वाले छात्र सेंटर में प्रवेश करने लगे. सेंटर कर्मचारियों की ओर से उन्हें यह कहकर रोका गया कि अभी परीक्षा सेंटर के सिस्टम में कुछ खराबी आ गई है. इस कारण उन्हें अभी इंतजार करना होगा.

हंगामा करते छात्र

छात्रों का फूटा गुस्सा
सिस्टम में आई खराबी के कारण छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ा. फिर क्या था, परीक्षा सेंटर पर मौजूद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. सभी सेंटर के बाहर हंगामा और नारेबाजी करने लगे.

परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े छात्र
हंगामे की सूचना मिलते ही रामकृषणा नगर की पुलिस परीक्षा सेंटर पहुंची और छात्रों को समझाने में जुट गई है. हालांकि छात्र इस परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं..

ABOUT THE AUTHOR

...view details