बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

पटना: विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम, सीएम नीतीश कुमार ने नहीं की शिरकत

विश्व योग दिवस के मौके पर पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी और जदयू के कई नेता, मंत्रियों ने योगासन किया. लेकिन सूबे के मुखिया नीतीश कुमार नजर नहीं आए.

विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jun 21, 2019, 10:35 AM IST

पटना: बिहार में योग दिवस के मौके पर सरकार की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बीजेपी मंत्रियों के साथ जदयू के मंत्रियों ने भी योगासन किया. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में कहीं नजर नहीं आए. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के नेतृत्व में कई मंत्रियों राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योग के कई आसन करते नजर आए.

कई लोगों ने किया योगासन

विश्व योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम
विश्व योग दिवस के मौके पर पूरे विश्व में योग का विशेष कार्यक्रम हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां झारखंड की राजधानी रांची में योग किया, वहीं बिहार में भी कई जगहों पर योग दिवस मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्टेडियम में हुआ जिसका उद्घाटन राज्यपाल लालजी टंडन ने किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और जदयू के कई मंत्री शामिल हुए.

विश्व योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

कई मंत्रियों ने की शिरकत
जदयू की ओर से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री रामसेवक सिंह, मंत्री लक्ष्मेश्वर राय शामिल हुए. वहीं बीजेपी की ओर से कृषि मंत्री प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने स्पोर्ट्स कंपलेक्स में योग किया. इस मौके पर मंत्रियों के साथ कई विधायक भी मौजूद रहे.

योग करते लोग

सीएम नीतीश कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल
इस मौके पर भारी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंचे और 1 घंटे से अधिक योग किया. कार्यक्रम में विपक्ष की ओर से कोई भी नेता नजर नहीं आए. आपको बता दें कि पांचवां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. पहली बार ऐसा हुआ कि जदयू की ओर से इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो खुद कार्यक्रम में शिरकत नहीं की, लेकिन इस बार उनकी पार्टी के कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details