बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

जहानाबाद: आयुष्मान भारत योजना को गति देने की तैयारी, अबतक 300 लोगों को मिला लाभ

जहानाबाद के सदर अस्पताल में डॉक्टर जगदीश सिंह ने अस्पताल प्रबंधक के साथ बैठक की. इस दौरान आयुष्मान भारत योजना को गति देने पर चर्चा का गई.

सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

By

Published : May 31, 2019, 2:46 PM IST

जहानाबाद: स्वास्थ्य सुरक्षा समिति की टीम की ओर से सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के संबंध में जानकारी ली गई. मौके पर डॉ. जगदीश सिंह, डॉ.पार्थ राय, डॉक्टर सत्येंद्र चौहान के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे.

जानकारी देते डॉ. जगदीश सिंह

आयुष्मान भारत योजना से मिल रहा लाभ
इस मौके पर डॉक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि जहानाबाद में आयुष्मान भारत योजना के तहत काफी लोगों को लाभ मिल रहा है. अब तक लगभग 300 लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. उन्होंने बताया कि जहानाबाद उन जिलों में से एक है जहां इस योजना के तहत काफी तेजी से काम हुआ है. हालांकि चुनाव के कारण कुछ दिनों से इस योजना की गति धीमी हो गई थी, लेकिन उम्मीद है कि अब जहानाबाद में एक बार फिर तेजी से काम होगा.

सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

अस्पताल प्रबंधक के साथ बैठक
उन्होंने बताया कि जहानाबाद सदर अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिस वजह से यहां के मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा. डॉक्टर जगदीश सिंह ने अस्पताल प्रबंधक के साथ आयुष्मान भारत योजना की गति को बढ़ाने के संबंध में बैठक भी की.

गरीबों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना योजना का उद्देश्य
आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की ओर से चलाये जाने वाली एक स्वास्थ्य योजना है जिसकी शुरूआत पिछले साल की गई थी. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इसके अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को पांच लाख तक की स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करायी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details