बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

कटिहार: मिशन 2020 में जुटी बीजेपी, 12 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य

कटिहार में बीजेपी की ओर से संगठन पर्व की शुरुआत की गई. इस मौके पर पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

By

Published : Jun 27, 2019, 6:29 PM IST

संगठन पर्व की शुरुआत

कटिहार:भारतीय जनता पार्टी अब बिहार में अगले वर्ष होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी हैं. बीजेपी इसे लेकर संगठन को मजबूत बनाने में लगी हैं. सदस्यता अभियान के तहत वर्तमान मेम्बरशिप का पच्चीस फीसदी बढ़ोत्तरी करने का भी लक्ष्य रखा गया है. कटिहार में बीजेपी की ओर से संगठन पर्व की शुरुआत की गई. इस दैरान कई कार्यकर्ता मौजूद रहें.

12 करोड़ सदस्य बनाना लक्ष्य
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधान पार्षद राधामोहन शर्मा ने बताया कि साल 2015 में संगठन पर्व सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई थी. उस समय ग्यारह करोड़ सदस्यता हुई थी. आज की तारीख में हमारा लक्ष्य बारह करोड़ सदस्य बनाना है.

बीजेपी की ओर से संगठन पर्व की शुरुआत की गई

संगठन पर्व की शुरूआत
उन्होनें कहा कि इस अभियान के तहत हमने बिहार में तीस लाख सामान्य सदस्य और एक लाख पच्चीस हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा हैं. इस अभियान के तहत राज्य के हर विधानसभा सीटों पर कार्यशाला प्रारम्भ किया गया है. आज कटिहार, बरारी और मनिहारी विधानसभा सीटों की कार्यशाला आयोजित की गयी हैं. जिसमे जिले के सभी मंडल प्रभारी, शक्ति केन्द्र प्रभारी और जिले के मुख्य कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है.

'सबका साथ, सबका विकास' बीजेपी का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव परिणाम में 60 से लेकर 69 प्रतिशत तक मतदाताओं के वोट प्राप्त हुए हैं. ये बीजेपी के बढ़ते हुए जनाधार को बताता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गाँव, गलियारे, झोपड़ी और स्लम बस्तियों में अपनी ताकत बढ़ाना चाह रही है. इसी के तहत हर ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं.

मिस्ड कॉल दें और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करें
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधान पार्षद राधामोहन शर्मा ने एक मोबाइल नंबर जारी किया. उन्होनें लोगों से आह्वान किया कि 8980808080 पर आप मिस्ड कॉल दें और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details