बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

बिहार : सड़क हादसों में 11 की मौत, दर्जनों घायल

सूबे में हादसे ही हादसे हुए हैं. अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

By

Published : Jun 26, 2019, 8:27 AM IST

कॉसेप्ट इमेज.

पटना : राज्य के अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पटना सिटी : यहां के अगमकुआं थाना क्षेत्र में कुम्हरार स्तिथ भूत नाथ के पास तीव्रगति से आ रही मारुति ने चार लोगों को कुचल दिया. इसमें से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है. वहीं एक की मौत इलाज के दौरान हुई. हादसे में मारुति में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने चालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. हालत काफी गंभीर बनी हुई है.


नालंदा :यहां पर अनियंत्रित होकर कार पलट गयी. इसमें 3 लोगों की मौत हो गयी है वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना चंडी थाना क्षेत्र की है. कार नवादा से पटना जा रही थी.


समस्तीपुर : यहां पर हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं एक घायल हो गया. देवघर से लौटने के दौरान हादसा हुआ. ताजपुर थाना क्षेत्र के NH-28 के पास हादसा हुआ. सभी मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना के क्षेत्र के निवासी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details