दूसरे अभ्यर्थी की जगह 20 हजार रुपये लेकर CTET एग्जाम दे रहा था सॉल्वर, ऐसे खुली पोल
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 7, 2024, 9:04 PM IST
वाराणसी:जिला पुलिस ने रविवार को चितईपुर थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में CTET का एग्जाम में एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी दूसरे अभ्यर्थी के जगह पर परीक्षा दे रहा था. इसके लिए उसे 20 हजार रुपये मिले थे. एग्जामिनेशन हॉल में बैठे मुन्ना भाई कमलेश कुमार वर्मा को उस समय पकड़ लिया गया, जब उससे बायोमेट्रिक सिग्नेचर करने को कहा गया. इससे वह घबरा गया और उसे तुरंत पकड़ लिया गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.