भिलाई गोलीकांड की 32वीं बरसी पर पावर हाउस में दी श्रद्धांजलि सभा
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 1, 2024, 5:45 PM IST
भिलाई: छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और मजदूर नेता शंकर गुहा नियोगी की महज 48 साल की उम्र में हत्या कर दी गई थी. 28 सितंबर 1991 को छत्तीसगढ़ के मशहूर मजदूर नेता को दुर्ग स्थित उनके अस्थायी निवास पर तड़के चार बजे के गोली मारी गई थी. नियोगी की हत्या के बाद भिलाई में मजदूर आंदोलन और भड़क उठा, विरोधी की आग 9 महीनों तक जलती रही. नाराज मजदूरों ने 1 जुलाई 1992 रेल रोको आंदोलन किया इस दौरान प्रशासन ने रोकने कि कोशिश की. भगदड़ मची और गोलीबारी में 16 लोग मारे गए.