Rajasthan: सरिस्का में बाघिन एसटी-14 के शावकों को मिली पहचान, बाघिन एसटी-2401 और बाघ एसटी-2402 के नाम से जाने जाएंगे
Published : 9 hours ago
अलवर: सरिस्का टाइगर रिजर्व प्रशासन ने बाघिन एसटी-14 के शावकों का बुधवार को नामकरण कर दिया. फील्ड डायरेक्टर संग्राम सिंह कटिहार के अनुसार अब फीमेल शावक 2401 एवं मेल शावक 2402 के नाम से जाने जाएंगे. अभी सरिस्का में बाघों का कुनबा 43 है. सरिस्का प्रशासन को बाघिन एसटी-14 के शावक पहली बार 28 फरवरी, 2023 को कैमरा टैप में दिखाई दिए थे. तभी से ये दोनों अपनी मां बाघिन एसटी-14 के साथ घूम रहे थे. शावकों की उम्र डेढ़ साल से ज्यादा होने पर सरिस्का प्रशासन ने एनटीसीए के प्रोटोकॉल के अनुसार शावकों को आईडी प्रदान की.