national

थल सातशिलिंग मोटरमार्ग पर हुआ भारी भूस्खलन, वाहनों की थमी रफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 6:59 PM IST

HEAVY RAIN IN PITHORAGARH
थल सातशिलिंग मोटरमार्ग पर हुआ भारी भूस्खलन (photo- ETV Bharat)

पिथौरागढ़: थल सातशिलिंग मोटरमार्ग में नागीमल मंदिर वाली पहाड़ी के दरकने से बड़े-बड़े बोल्डर गिरे हैं, जिससे मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया है. वहीं, नीचे रामगंगा नदी के कटाव से सड़क का 100 मीटर हिस्सा भी धंसकर नदी में समाने की कगार पर है. सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. सड़क बंद होने से लोगों को वाया डीडीहाट और कमेटखान होकर 20 से 30 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा. वहीं, सड़क धंसने का मुख्य कारण नाली निकाली ना होना है. आने वाले एक सप्ताह तक सड़क खोलने की उम्मीद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details