मेरठ: कांवड़ पटरी मार्ग निर्माण के लिए बुधवार से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने चिपको आंदोलन शुरू किया. उन्होंने वन विभाग और पीडब्ल्यूडी के अफसरों पर पेड़ों के अवैध कटान का आरोप लगाया है. मंडलायुक्त ने इस मामले में विधायक की शिकायत के बाद जांच कमेठी का गठन कर दिया है. अतुल प्रधान ने कहा कि बड़े पैमाने पर गंगनहर की पटरी पर वृक्ष काट दिए गए. यह मामला बीते कई दिन से मेरठ में सुर्खियों में है. अतुल प्रधान ने कहा कि इसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव को जानकारी दे दी गई है.
सपा विधायक अतुल प्रधान ने शुरू किया चिपको आंदोलन, मंडलायुक्त ने गठित की जांच टीम
विधायक अतुल प्रधान ने शुरू किया चिपको आंदोलन (Photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 3, 2024, 10:50 PM IST