उदयपुर में संस्कृत विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम शुरू, पहली बार संस्कृत विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम
Published : Jun 12, 2024, 8:20 AM IST
उदयपुर. केंद्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास (स्किल डवलपमेंट) के कार्यक्रम की शुरूआत होने जा रही है. प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के होने वाले इस कौशल विकास के कार्यक्रम के लिए एक अनुबंध (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए. एमओयू पर धरोहर संस्थान के संस्थापक संजय सिंघल और केंद्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. श्रीनिवास वार्खेडी ने हस्ताक्षर किए. यह कार्यक्रम 42 दिन का होगा. संजय सिंघल ने बताया कि इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के जरिए विद्यार्थी प्राचीन पांडुलिपियों के संग्रहण का कार्य सीखेंगे. इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य अगले 20 वर्षों में 25 लाख पाण्डुलिपियों की डिजिटल प्रतिलिपियां बनाना है.