national

ETV Bharat / snippets

घरौनी योजना की रफ्तार सुस्त, डेटलाइन पूरी फिर भी 30 हजार गांव अधूरे

राजस्व विभाग
राजस्व विभाग (PHOTO Credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 6:06 PM IST

लखनऊ:यूपी की घरौनी योजना की प्रदेश में रफ्तार सुस्त गई है. दरअसल, राजस्व विभाग के अंतर्गत गांव में आबादी की जमीनों से संबंधित विवादों को समाप्त करने के लिए घरौनी योजना शुरू की गई थी. इस योजना के माध्यम से गांव की आबादी की जमीनों की ड्रोन से मैपिंग कराई जा रही है और जिस जमीन पर जिसके पक्के निर्माण हैं, उसे उस जमीन का स्वामित्व यानी घरौनी प्रमाण पत्र दिया जाएगा. निर्धारित डेटलाइन से ज्यादा बीतने के बावजूद 30 हजार से अधिक गांव की घरौनी अब तक तैयार नहीं कराई जा सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details