Rajasthan: युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
Published : 18 hours ago
जैसलमेर :पिछले दिनों शहर के लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी मे युवक को टक्कर मारने के बाद हथियारों से हमलाकरने वाले मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार 24 अक्टूबर को युवक हितेश गौड़ की स्कूटी को बोलेरो से टक्कर मारने के बाद आरोपी देवेंद्रसिंह, रविंद्रसिंह, आईदानसिंह छंतागढ़, लक्ष्मणसिंह झिनझिनयाली, ओंकारसिंह तेजमालता व अन्य ने लाठियों व सरियों से हत्या करने की नीयत से हमला किया था. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. टीम ने तकनीकी सहयोग से मुख्य साजिशकर्ता आरोपी देवेंद्रसिंह को गिरफ्तार कर लिया है.