नर्सिंग फैकल्टी ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर राज्यपाल-मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 28, 2024, 5:59 PM IST
लखनऊ: ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेस फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने नर्सिंग शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की लिए नर्सिंग फैकल्टी (ट्यूटर) की विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि नर्सिंग फैकल्टी की भारी कमी के चलते नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. वहीं, कार्य के दौरान उन्हें शिक्षण करने की भी स्वीकृति नहीं मिलती है. ज्यादातर संस्थानों में छात्र शिक्षक अनुपात का भी ध्यान नहीं रखा जाता है.