मां अंगारमोती के दरबार में कल लगेगा मड़ई मेला, जान लें कैसा रहेगा ट्रैफिक का हाल
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 7, 2024, 10:03 PM IST
धमतरी: गंगरेल बांध के किनारे मां अंगारमोती का मंदिर विराजित है. दीपावली के बाद पड़ने वाले पहले शुक्रवार को यहां मड़ई मेले का आयोजन किया जाता है. परंपार के मुताबिक आस पास के गांव से ग्राम देवता मड़ई मेले में पहुंचते हैं. मनोकामना पूरी होने की मुराद लेकर हजारों लोग यहां दंडवत होकर पहुंचते हैं. मड़ई मेले को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक रूट चार्ट भी जारी किया है.