हिसार के हिमांशु ने राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
Published : Jul 31, 2024, 4:43 PM IST
नौवीं हरियाणा राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में हिसार के किरमारा गांव के हिमांशु ने कांस्य पदक जीत कर अपने गांव और माता- पिता का नाम रोशन किया है. चैंपियनशिप डाॅ. करनी सिंह शूटिंग रेंज पर हुई. इस चैम्पियनशिप में हिमांशु ने 50 मीटर राइफल शूटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया. इस उपलब्धि का श्रेय हिमांशु ने अपने कोच करण सिंह और माता पिता को दिया. उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. हिमांशु के पिता देवेंद्र सिंह फतेहाबाद जिले के कुलां चौकी में एएसआई पद पर कार्यरत हैं.