नूंह जिले में 85 साल से अधिक बुजुर्गों और दिव्यांग वोटर्स घर से कर सकेंगे वोटिंग
Published : Sep 27, 2024, 3:56 PM IST
नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव में 85 साल से अधिक के मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है. नूंह जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई है. नूंह जिले में 327 मतदाताओं ने घर से ही वोट डालने की इच्छा जाहिर किये थे. 256 वरिष्ठ तथा 71 दिव्यांगों का आवेदन मिला था. जिला प्रशासन द्वारा कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढंग से करने के लिए मोबाइल पोलिंग टीमों का गठन किया.