इको जांच से पता लग सकती है गर्भस्थ शिशु के दिल की बीमारी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 21, 2024, 4:58 PM IST
लखनऊ:गर्भस्थ शिशु में कई कारणों से दिल का विकास नहीं हो पाता. भ्रूण की इकोकार्डियोग्राम (इको) जांच कर बीमारी का पता लगा सकते हैं. समय से बीमारी का पता चलने पर गर्भ में ही बीमारी पर काबू पाया जा सकता है. यह जानकारी केजीएमयू रेडियोडायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनित परिहार ने दी. उन्होंने शनिवार को राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ पीडियाट्रिक रेडियोलॉजी की 22 वीं कान्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 18 से 24 हफ्ते के गर्भस्थ की जांच कर हम शिशु के दिल की 50 से 70 फीसदी बीमारियां पता कर सकते हैं.