गौतमबुद्ध नगर में मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स भी रहेगी मुस्तैद
Published : May 26, 2024, 11:43 AM IST
नई दिल्ली/नोएडा:आगामी चार जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं उम्मीदवारों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य को पारदर्शिता, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी. किसी को भी मतगणना स्थल के हॉल में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी. वहीं मतगणना स्थल के अंदर और बाहर सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी.
TAGGED:
LOK SABHA ELECTIONS 2024