national

ETV Bharat / snippets

दिल्ली में इस बार दिल्ली सरकार 185 कांवड़ शिविर लगाएगी, 2 दिन में तैयार हो जाएंगे शिविर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 22, 2024, 5:23 PM IST

मंत्री आतिशी
मंत्री आतिशी (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में इस बार दिल्ली सरकार की ओर से 185 कांवड़ शिविर लगाए जाएंगे. पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली व शहादरा जिले कांवड़ियों के एंट्री-एग्जिट पॉइंट होते हैं. ऐसे में इन तीनों जिलों में सबसे अधिक शिविर लगाए जा रहे. उत्तरी पूर्वी, सेंट्रल और पूर्वी दिल्ली में क्रमशः 29,22 व 19 शिविर लगाए जा रहे हैं. टेंट वॉटर प्रूफ होंगे. इसके अलावा टॉयलेट्स आदि की भी व्यवस्था की जाएगी. कांवड़ शिवर में मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी, जिससे जरूरतमंद शिवभक्तों को दवा दी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details