गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार, 36 लाख की ठगी का आरोप, 50 से अधिक FIR दर्ज
Published : Sep 4, 2024, 10:13 AM IST
|Updated : Sep 4, 2024, 11:48 AM IST
गुरुग्राम:हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी पर पूरे भारत में 36 लाख की ठगी के संबंध में 50 शिकायतों का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी राजकुमार (निवासी गनेरी) के पास से 15 हजार रुपये और एक सिम कार्ड बरामद की है. इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर की जांच करने पर खुलासा हुआ है कि आरोपी पर देशभर में 50 शिकायत और 8 केस दर्ज हैं. गुरुग्राम पुलिस ने कहा, आरोपी ऑनलाइन एस्ट्रोलॉजी कंसल्टेशन के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करता था.