हिसार में युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, मामला दर्ज
Published : Aug 2, 2024, 2:37 PM IST
हिसार के खरड़ गाव में दो युवको ने एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया. युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. घायल युवक बिट्टू के अनुसार "सुबह छह बजे कार लेकर वह खेत में गया था. खेत में दो युवक बैठे हुए थे. इन युवकों ने हाथ में पिस्तौल और तेल की बोलत ले रखी थी. दोनों युवक उसकी कार में आकर बैठ गए और कार को लॉक कर उस पर हमला किया. हमलावर युवक जाते समय उसकी गाड़ी पर तेल छिड़कर आग लगा दी. उसने कार से निकलकर अपनी जान बचाई".