national

पूर्वी दिल्ली में फुटओवर ब्रिज साइट से चोरी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, ऑक्सीजन सिलेंडर-वेल्डिंग मशीन बरामद

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 5, 2024, 7:41 AM IST

फुटओवर ब्रिज बनाने वाले औजार चुराया करते थे आरोपी
फुटओवर ब्रिज बनाने वाले औजार चुराया करते थे आरोपी (Source: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में फुट ओवर ब्रिज के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले औजारों की चोरी मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्होंने फुट ओवर ब्रिज के निर्माण स्थल से ऑक्सीजन सिलेंडर और आयरन प्लेट चोरी की और आस पास लोगों से लूटपाट भी की. ये निर्माण कार्य दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर लक्ष्मी नगर इलाके में किया जा रहा था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस ने चोरी किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर, वेल्डिंग मशीन, दो आयरन प्लेट बरामद कर लिए हैं.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details