नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने टीम को इस प्रारूप में दूसरा विश्व कप खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका पर सात रन की जीत में 76 रन की पारी खेली थी. उन्हें फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया और मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने संन्यास की घोषणा की. कोहली से जब संन्यास लेने की पुष्टि करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, 'यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था और हम यही हासिल करना चाहते थे.
From a Champion team 🏆 to its Champion fans 🥳,
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
Your support and backing makes this #T20WorldCup Triumph extra memorable! 🤗 💙#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/c4U3eYf8M4
भारत के विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने अपना फ़सला सुनाते हुए कहा, 'वह मेरा भी आखिरी मैच था. इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं यही करना चाहता था. कप जीतो और अलविदा कहो. रोहित ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही है. भारत के 176 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका 169 रन ही बना पाई. इसके साथ ही भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, बीसीसीआई सचिव जय शाह और कई अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने टीम की जीत पर बधाई दी है.
धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'विश्व कप घर लाना. बधाई हो. जन्मदिन के इस अनमोल उपहार के लिए धन्यवाद'.
MS Dhoni has a special message for the #T20WorldCup-winning #TeamIndia! ☺️ 🏆#SAvIND | @msdhoni pic.twitter.com/SMpemCdF4Q
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
सचिन ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के अन्य सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए तेंदुलकर ने कहा, रोहित शर्मा के बारे में क्या कहा जा सकता है? शानदार कप्तानी! 2023 वनडे विश्व कप की हार को पीछे छोड़कर अपने सभी खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए प्रेरित करना सराहनीय है'.
जय शाह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हम एक हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं. मैदान पर अपनी ताकत, कौशल और जज्बा दिखाएं और ट्रॉफी घर ले आएं'.
शानदार स्पिनर और 2011 विश्व कप विजेता रविचंद्रन अश्विन ने खुशी जताते हुए कहा, 'हम चैंपियन हैं'.
We are champions!
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) June 29, 2024
पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच अनिल कुंबले ने लिखा, बधाई टीम इंडिया! शानदार जीत'.
Congratulations team India! Wonderful victory 🇮🇳
— Anil Kumble (@anilkumble1074) June 29, 2024
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, "यह मेरा भारत है. हम चैंपियन हैं, हमें आप लोगों पर गर्व है'.
Good Morning 🇮🇳🏆🏏 CHAMPION2024 pic.twitter.com/2ap8BFgKPS
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 30, 2024
युवराज सिंह ने लिखा, 'आपने कर दिखाया, लड़कों हार्दिक आप हीरो हैं! बुमराह भारत को खेल में वापस लाने के लिए क्या ओवर था! दबाव में रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी के लिए बेहद उत्साहित हूं. विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और पूरी टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई. अच्छा खेला अक्षर शिवम दुबे कोई रह तो नहीं गया. सूर्यकुमार दबाव में क्या कैच था.
You did it boys 🇮🇳 ! @hardikpandya7 your a hero ! @Jaspritbumrah93 what an over to bring India back in the game ! Extremely ecstatic for @ImRo45 great captaincy under pressure ! @imVkohli #Rahul Dravid and the whole team 👊🏻👊🏻👊🏻👊🏻 🏆 #indiavssa #ICCT20WorldCup2024 well played…
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 29, 2024
भारत के भावी कोच और दो टी20 विश्व कप फाइनल के हीरो गौतम गंभीर ने लिखा, 'चैंपियंस'.
CHAMPIONS! 🇮🇳🇮🇳
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 29, 2024
Congratulations Team India on becoming the T20 World Champions. Been the best team in the tournament remaining unbeaten throughout.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 29, 2024
Great composure and character shown by the team to win this from the situation we were in with 5 overs remaining.
Every player deserves credit… pic.twitter.com/hE79AeHx8e