अल्मोड़ा में बेखौफ तस्कर, 205 टिन लीसा बरामद
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 17, 2024, 3:49 PM IST
|Updated : Aug 17, 2024, 4:30 PM IST
अल्मोड़ा: जिले में वन संपदा की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जागेश्वर वन क्षेत्र से 205 टिन लीसा बरामद किया गया है. अज्ञात तस्कर के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तराखंड संशोधन 2001) की धाराओं और लीसा नियमावली के तहत वन अपराध दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले नैनीताल में टैंकर के जरिए लीसा की तस्करी करने वाला तस्कर 365 टिन लीसा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा था.