पुलिया पर चल रही थी 3 फीट की चादर, जान जोखिम में डालकर पानी में उतरा अधेड़, देखें फिर क्या हुआ - Man drowned in river - MAN DROWNED IN RIVER
Published : Sep 9, 2024, 5:02 PM IST
अंता (बारां) : जिले में लगातार बारिश जारी है. इसके चलते नदियां उफान पर हैं. अंता से सीसवाली जाने वाले मार्ग पर भी नदी में पानी आया हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां करीब 3 फीट की चादर पुलिया पर चल रही है. इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए पुलिया पार कर रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया सोमवार को हुआ, जिसमें एक अधेड़ पुलिया के पानी में उतर गया और पैदल ही पुलिया को पार करने लगा. वह आधा पुलिया को पार कर चुका था, लेकिन बहाव ज्यादा होने के चलते वह खुद को संभाल नहीं पाया और पुलिया से नीचे पानी के साथ ही गिर गया. हालांकि उसको तैरना आता था, जिसके चलते वह बच गया और सुरक्षित किनारे पर पहुंच गया, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था.