दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

इलेक्ट्रिफिकेशन के 100 साल पूरे होने पर पश्चिम रेलवे ने लगाई खास प्रदर्शनी, देखें वीडियो - WESTERN RAILWAYS EXHIBITION

By PTI

Published : Feb 19, 2025, 2:27 PM IST

भारतीय रेलवे ने इलेक्ट्रिफिकेशन और इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के 100 साल पूरे होने पर एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया. इस बड़ी कामयाबी को मनाने के लिए पश्चिम रेलवे ने मुंबई में एक खास प्रदर्शनी का आयोजन किया. भारत में पहली बार बिजली से चलने वाली ट्रेन मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और कुर्ला के बीच 16 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए चलाई गई थी. इसके साथ ही भारत इलेक्ट्रिक रेलवे संचालित करने वाला एशिया का तीसरा और दुनिया का 24वां देश बन गया था. पश्चिम रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि ठीक 100 साल पहले इसी महीने फरवरी में इलेक्ट्रिक ट्रेन ईएमयू की शुरुआत हुई थी. कुछ साल बाद इलेक्ट्रिक लोकल ट्रेनें शुरू हुई. धीरे-धीरे अब पूरे पश्चिम रेलवे, साबरमती से भुटार सेक्शन को छोड़कर बाकी सब कुछ पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाई होने जा रहा है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details