Watch : राजकोट टेस्ट से पहले कड़ा अभ्यास कर रही दोनों टीम, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना - भारत इंग्लैंड अभ्यास सत्र
Published : Feb 13, 2024, 7:11 PM IST
|Updated : Feb 13, 2024, 8:53 PM IST
राजकोट : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. दोनों टीमों ने अब तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा, जिसे शुरू होने में मात्र 1 दिन का समय शेष है. विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट के दोनों टीमों को अच्छा समय मिला. लेकिन अब दोनों टीमें राजकोट पहुंच गई हैं.
मंगलवार को दोनों टीमों ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया और खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए दिखे. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नेट्स में खूब पसीना बहाया. वहीं, केएल राहुल की जगह टीम में शामिल हुए देवदत्त पड्डिकल को भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया.
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान के राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने की संभावना है. तीसरे टेस्ट से पहले पहले अभ्यास सत्र में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग अभ्यास करते देखा गया. खराब फॉर्म से गुजर रहे केएस. भरत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है.