मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे रहे मतदाता, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद - Lok Sabha Election Phase 6 Voting - LOK SABHA ELECTION PHASE 6 VOTING
Published : May 25, 2024, 8:32 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर में मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है. बीएल कपूर अस्पताल में नौकरी करने वाली रितु ने बताया कि वह सुबह इसलिए जल्दी आई थी ताकि वह अपने काम पर समय से पहुंच सके. सुबह जल्दी आने का एक और कारण उन्होंने बताया कि लाइन में नहीं लगना पड़ता है और आसानी से वोट डाल कर अपना समय बचा सकती हैं. वहीं, बलजीत नगर के रहने वाले सतवीर ने बताया कि भीषण गर्मी में लाइन में न लगाना पड़े इसलिए सुबह-सुबह वोट डालने आए हैं.