दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही हैं राजा-महाराजाओं के दौर की गाड़ियां, रतन टाटा के भाई जिमी टाटा भी पहुंचे - VINTAGE CAR RALLY

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2025, 1:45 PM IST

दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर विंटेज कारें दौड़ रही हैं. ये विंटेज कारें '21 गन सैल्यूट कॉन्कोर्स डी एलिगेंस’ के 11वें एडिशन में दिल्ली की सड़कों पर दिख रही हैं. ये दुर्लभ कारें राजा-महाराजाओं के दौर की याद दिला रही है. विंटेज कारों की इस सालाना रैली को केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इंडिया गेट पर हरी झंडी दिखाई. इसमें आइकॉनिक मॉडल वाली 100 से ज्यादा विंटेज कारें और 50 मोटरसाइकिलें शामिल थीं. इंडिया गेट से लेकर गुड़गांव तक विंटेंज कार रैली आयोजित होगी. इस कार रैली के लिए दुनिया के कितने सारे लोग अलग अलग ज्यूरी के तौर पर आएं हैं. बहुत सारे लोग इस कार रैली को देखने के लिए पहुंचे हैं. इनमें उद्योगपति योहान पूनावाला, टाटा संस के अध्यक्ष रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा और मशहूर कार संग्राहक और रेस्टोरर विवेक गोयनका अपनी-अपनी चमचमाती और बेहतरीन तरीके से संरक्षित की गई विंटेज कारों के साथ मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details