महुआ चुनने के लिए ग्रामीण जंगल में लगा देते हैं आग, विभाग ग्रामीणों को कर रहा जागरूक - Villagers in Palamu - VILLAGERS IN PALAMU
Published : Apr 8, 2024, 7:17 AM IST
पलामूः महुआ चुनने के दौरान ग्रामीण जंगलों में आग लगा देते हैं. इस आगजनी की घटना में वन संपदा को काफी नुकसान होता है और जंगली जीव को इलाके को छोड़ना पड़ता है. 2023 में पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके में साठ से भी अधिक इलाकों में आगजनी की घटना रिकॉर्ड की गई थी. पलामू टाइगर रिजर्व के आंकड़े इससे अलग हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के गारू, बारेसाढ़ और छिपादोहर के इलाके में ग्रामीण आग लगाते हैं. पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन और वन विभाग ने मिलकर एक योजना तैयार किया है और ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीणों को यह बताया जा रहा है कि महुआ चुनने के लिए लिए पेड़ के नीचे आग नहीं लगाएं. पीटीआर के निदेशक सह आरसीसीएफ कुमार अशुतोष ने बताया कि ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.