मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

अव्यवस्थाओं को लेकर ABVP ने सीएम राइज स्कूल में लगाया ताला, धूप में परेशान होते रहे छात्र - vidisha ABVP protest - VIDISHA ABVP PROTEST

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 12:42 PM IST

विदिशा। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने विदिशा के बरईपुरा स्थित सीएम राइस स्कूल में अव्यवस्थाओं की शिकायत करते हुए बच्चों के प्रवेश के पूर्व वहां ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लगभग एक घंटा तक छोटे बच्चे धूप में परेशान होते रहे. सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और अपने स्तर पर समझाने का प्रयास किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य नहीं माने तो तहसीलदार अमित ठाकुर और जिला शिक्षा अधिकारी राम ठाकुर मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्कूल के मेन गेट का ताला खुलवाया गया. अंदर पहुंचने के बाद जहां एक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तो वहीं वहां के शिक्षक भी अभाविप के साथ मिलकर प्राचार्य को घेरते दिखाई दिए. जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्र संगठन द्वारा दिए ज्ञापन पर जल्द से जल्द सुधार कार्य और समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details