राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

कॉलोनी में पहुंचे तीन मगरमच्छ, ऐसे किया गया रेस्क्यू

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

कोटा : शहर के अलग-अलग तीन इलाकों में मगरमच्छ के आवासीय एरिया में आने का मामला सामने आया है. सबसे पहला मामला शुक्रवार रात का है, जहां पर कोटडी तेजाजी महाराज के मंदिर के नजदीक के मगरमच्छ पहुंच गया. यह महज ढाई फीट लंबा एक बच्चा था, जिसे पार्षद लेखराज योगी और उनके सहयोगियों ने पकड़ा और इसे किशोर सागर तालाब में छोड़ दिया है. वहीं, फॉरेस्ट टीम के वीरेंद्र सिंह हाडा ने दो मगरमच्छों को पकड़ा है, जिनमें पहले मगरमच्छ राजनगर डीसेंट स्कूल के नजदीक शुक्रवार देर रात 10 बजे रेस्क्यू किया गया था. यह करीब 4 फीट लंबा मगरमच्छ था और आवासीय कॉलोनी में ही प्रवेश कर गया था. इसी तरह से शनिवार सुबह भामाशाह मंडी रोड नंबर 6 के नजदीक एक 6 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया है. यह स्टोन फैक्ट्री पर पहुंच गया था, जहां से उसे पकड़कर देवली अरब रोड स्थित नगर वन में बने क्रोकोडाइल व्यू प्वाइंट में छोड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details