दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

मछुआरों ने दिया मतदान का संदेश, 100 नावों से समुद्र में लिखा VOTE - lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 8:46 PM IST

लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में गुजरात में 7 मई को मतदान होने जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि 2019 से भी ज्यादा वोटिंग हो. इसके लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी के तहत वेरावल के मछुआरो ने भी अलग अंदाज में संदेश दिया. मछुआरों के एक ग्रुप ने समुद्र के बीच अपनी नावों से अंग्रेजी में 'वोट' की आकृति बनाई. इसके जरिए सभी से वोट देने की अपील की. इस अभियान में 100 से अधिक नाव शामिल हुईं. गिर सोमनाथ जिले के वेरावल बंदरगाह को मछुआरों का हब माना जाता है. यहां की अर्थव्यवस्था मछली उद्योग से ही कायम है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details