वन मित्र भर्ती में युवाओं के साथ मेमने ने भी लगाई दौड़, वायरल हो रहा वीडियो - Van Mitra Recruitment in Himachal
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Feb 9, 2024, 7:40 PM IST
मंडी (Mandi): वन मित्र भर्ती ग्राउंड टेस्ट में युवाओं के साथ दौड़ लगाते हुए एक मेमने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह वीडियो पधर उपमंडल के हरड़गलू कॉलेज रोड का है. वीडियो में युवाओं के साथ एक मेमना भी भर्ती में दौड़ लगाता हुआ नजर आ रहा है. इस मेमने को युवाओं के साथ दौड़ते हुए देखकर सड़क किनारे खड़े लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो खूब वायरल हो रही है. बता दें कि पूरे प्रदेश सहित मंडी जिले में भी इन दोनों वन मित्र भर्ती का चली हुई है. इस वन मित्र भर्ती में 18 से 25 साल के तक के युवा भाग ले रहे हैं. इन दिनों युवाओं के ग्राउंड टेस्ट चले हुए हैं, जिसमें युवा पर चढ़कर भाग ले रहे हैं. उपमंडल पधर के खेल मैदान हरड़गलू में 19 पदों के लिए 949 युवकों व युवतियों ने फिजिकल टेस्ट के लिए दौड़ लगाई. युवाओं ने जहां 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी की. वहीं, छोटा सा मेमना भी युवाओं को देखकर उनके साथ खूब दौड़ा.