दतिया पहुंचे उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री, मां बगलामुखी की शरण में झुकाया सिर - UP MINISTER IN DATIA
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 9, 2025, 10:43 PM IST
दतिया: देश के सभी छोटे-बड़े नेता आए दिन मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित मां बगलामुखी के दरबार में आते रहते हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना दतिया पहुंचे. उन्होंने पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की और करीब 20 मिनट तक मां बगलामुखी का ध्यान किया. वहीं, प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने मंत्र उच्चारण कर पूजा संपन्न कराई. उनके दतिया आगमन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जिसके बाद वे झांसी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. बता दें कि अरुण कुमार सक्सेना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें वन एवं पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विभागों की भी जिम्मेदारी सौंपी है. अरुण कुमार बरेली जिला से विधायक हैं.