Watch Video : जानिए महाराष्ट्र में कहां होली पर नए दामाद को कराई जाती है गधे की सवारी - unique holi celebration
Published : Mar 25, 2024, 10:07 PM IST
महाराष्ट्र के बीड जिले के विडा गांव होली उत्सव में सबसे नए दामाद को गधे की सवारी की परंपरा है. केज तालुका धूलिवंदन मनाने की एक अनोखी परंपरा के तहत दामाद को गधे पर बैठाकर ले जाने की परंपरा 80 साल से चली आ रही है. इस दिन, दूल्हे को सैंडल और जूतों का हार पहनाया जाता है और उसे गधे पर बिठाकर गांव में रंग-गुलाल उड़ाते हुए घुमाया जाता है. इस त्यौहार में सभी जाति और धर्म के नागरिक भाग लेते हैं. इस वर्ष का पुरस्कार संतोष जाधव को दिया गया. गांव वह स्थान है जहां होली के त्योहार के अगले दिन मनाए जाने वाले धूलिवंदन उत्सव के लिए दूल्हे की तलाश शुरू होती है. इस साल युवकों के तीन समूहों ने तलाशी अभियान चलाया था. इस वजह से इस गांव के कई दामाद लापता हो गए थे. बताया जाता है कि इस परंपरा का पालन तब से किया जाता है जब तत्कालीन ठाकुर आनंदराव देशमुख के दामाद होली के दिन ससुराल आये थे. तभी से यह परंपरा चली आ रही है.