भारतीय टीम की जीत के लिए महाकालेश्वर-सिद्धविनायक में विशेष पूजा, देखें वीडियो - UJJAIN SPECIAL PUJA FOR INDIA TEAM
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 23, 2025, 9:54 AM IST
उज्जैन: इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियन ट्रॉफी का 5वां मैच रविवार 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है. इस मैच को लेकर दोनों देशों के खिलाड़ियों से ज्यादा जनता में उत्साह है. दोनों देशों के क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी टीम की जीत के लिए प्रार्थना करने में जुटे हुए हैं. इसी के मद्देनजर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और सिद्धिविनायक मंदिर में भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई है. दोनों मंदिरों में पुजारियों ने भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें भगवान के चरणों में रखकर मंत्रोच्चार के साथ जीत की कामना की है. इसी कड़ी में महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों ने बाबा महाकाल का पंचामृत और रुद्राभिषेक कर भारतीय टीम के बेहतर प्रदर्शन और विजय की प्रार्थना की. वहीं, मंदिर परिसर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के चरणों में टीम इंडिया की तस्वीर रखकर उनके आशीर्वाद के लिए विशेष पूजा संपन्न की गई है.