मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुहर्रम के जुलूस में हनुमान चालीसा का पाठ, उज्जैन में गंगा-जमुनी तहजीब का गजब मिसाल - Ujjain Hanuman Chalisa in Moharram

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 10:35 PM IST

मुहर्रम के जुलूस में किया गया हनुमान चालीसा का पाठ (ETV Bharat)

उज्जैन: जिले से 35 किलोमीटर दूर उन्हेल तहसील में गंगा-जमुनी तहजीब को निभाते हुए हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ मुहर्रम का पर्व मनाया. इस दौरान मुहर्रम के जुलूस में बैंड के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया. उज्जैन में मुहर्रम के अवसर पर घोड़े को घुमाया जाता है, वहीं, हिंदू समाज इसका स्वागत करते हैं और बधाई देते है. हिंदू और मुस्लिम समाज एक साथ बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं. बुधवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जिसका कचहरी चौराहे पर नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षदों ने स्वागत किया. इसी दौरान बैंड के माध्यम से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समाज एकसाथ हनुमान चालीसा का पाठ सुनते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details