महिलाओं ने बनाई मानव श्रृंखला, मोहन यादव के शराबबंदी के फैसले को बताया ऐतिहासिक - UJJAIN MAHILA MORCHA HUMAN CHAIN
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 19, 2025, 9:34 PM IST
उज्जैन: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी के फैसले पर महिलाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार प्रकट किया है. इस फैसले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने बुधवार को टॉवर चौक फ्रीगंज पर मानव श्रृंखला बनाकर अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री के समर्थन में तख्तियां लेकर मानव श्रृंखला बनाई और इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे समाज में शांति और सुरक्षा का वातावरण मजबूत होगा. भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रमिला यादव ने कहा कि "ये फैसला महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण है." वहीं, निगम सभापति कलावती यादव ने कहा "शराबबंदी बेहद सराहनीय कदम है. इससे उन महिलाओं और परिवारों को राहत मिलेगी जो वर्षों से इसके दुष्प्रभाव झेल रहे थे."