हाथी के हमले में तीन घायल, वीडियो देखकर आप भी सिहर जाएंगे - Three injured in elephant attack
Published : Mar 15, 2024, 3:04 PM IST
|Updated : Mar 15, 2024, 3:53 PM IST
कोयंबटूर/चेन्नई : तमिलनाडु के कोयंबटूर में घर के बाहर सो रही एक 70 साल की वृद्धा नागम्मल पर एक हाथी ने हमला कर दिया. यह घटना ब्लेक मरियम्मन मंदिर के पास करादीमादाई गांव में हुई घटी. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि महिला अपने घर के बाहर सोई हुई है, तभी जंगल की ओर से एक हाथी आता है और वृद्धा को पटक देता है. हाथी फिर पास के घर में रखे चावल की ओर बढ़ता है और घर के अंदर सो रहे दो अन्य व्यक्ति पर भी हमला कर देता है. इस मामले की सूचना मिलने पर मदुक्करई वन विभाग के अधिकारी इलाके में पहुंचे और हाथी को वापस जंगल में खदेड़ दिया. अधिकारियों ने घायलों को कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया. बता दें, पिछले कुछ दिनों से जंगल में हाथियों को उचित भोजन नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण से हाथी बस्तियों में आ जा रहे हैं. वहीं, पूरी घटना का वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.