दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

तिरुचेंदुर मुरुगन मंदिर में 'सूरसंहारम' का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2024, 3:17 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु स्थित तिरुचेंदुर मुरुगन मंदिर में 'सूरसंहारम' के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गुरुवार को तूतुकुडी के तिरुचेंदुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 'वेत्रिवेल मुरुगनुक्कू अरोहारा' का जाप किया.'सूरसंहारम' भगवान मुरुगन की राक्षस सूरपद्मन पर विजय को दिखाता है.शाम को आयोजित होने वाला सूरसंहारम बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.

सूरसंहारम तिरुचेंदूर के श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में एक हफ्ते तक चलने वाले 'कंद षष्ठी' उत्सव का मुख्य आकर्षण है. मंदिर में अनुष्ठान दोपहर में शुरू हुए और शाम को सूरसंहारम शुरू होने तक इनका आयोजन किया गया. इस बीच संतोष मंडपम में दीप आराधना के बाद भगवान मुरुगन को जुलूस के साथ बाहर ले जाया गया. इस धार्मिक कार्यक्रम को देखने के लिए श्रीलंका, सिंगापुर, मलेशिया और इंग्लैंड जैसे देशों से भी श्रद्धालु पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details