सूरजपुर में बारिश ने किया मतदान का मजा किरकिरा, टार्च की रोशनी में डाले गए वोट - Voting in torch light - VOTING IN TORCH LIGHT
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 7, 2024, 7:47 PM IST
सरगुजा: तीसरे और आखिरी चरण का मतदान सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. लोकतंत्र के महापर्व में सबने बढ़ चढ़कर वोट डाला. सरगुजा के सूरजपुर में मतदान के दौरान बारिश और बादलों ने खलल डाला. जोरदार बारिश के साथ मतदान केंद्र की बिजली गुल हो गई. बिजली के जाते ही बूथ के भीतर अंधेरा छा गया. मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी ने मोबाइल की रोशनी में लोगों का मतदान कराना शुरु किया. बारिश और अंधेरे के बावजूद लोगों ने अपना वोट डाला. मूसलाधार बारिश के बीच थोड़ी देर के लिए मतदान केंद्र पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. बारिश के खत्म होते ही फिर से लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर जुट गए.
बिगड़ा मौसम का मिजाज, मतदान केंद्र में कटी बिजली: सरगुजा लोकसभा सीट पर आदिवासी बहुल सीट है. आदिवासी वोटर अपने मतदान के अधिकार को लेकर हमेशा से सजग रहे हैं. मौसम ने जरूर थोड़ी देर के लिए मतदान केंद्र पर खलल डाला लेकिन उसके बाद मतदाताओं ने शाम 6 बजे तक भारी संख्या में आकर मतदान किया. चुनाव आयोग की भी इस बार कोशिश थी कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जाए.