राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

रिफ के आखिरी दिन गायिका सोना महापात्रा ने दी जोरदार प्रस्तुति - JODHPUR RIFF 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2024, 11:08 AM IST

जोधपुर. रिफ की अंतिम संगीत रात में गायिका सोना महापात्रा ने जोरदार प्रस्तुति दी. 14 साल बाद रिफ में परफोर्मेंस देने आई सोना ने करीब एक घंटे तक श्रोताओं को बांधे रखा. उन्होंने अपनी उड़िया भाषा के गीत सुनाएं. लाइव परफॉर्मर और शो वुमन, अंबरसरिया, जिया लागे ना और हालिया बेड़ा पार जैसे अपने ट्रैक के लिए मशहूर, टॉक शो सत्यमेव जयते में कैमियो और डेल्ही बेली, खूबसूरत और तलाश जैसी फिल्मों के लिए मशहूर सोना महापात्रा लोक संगीत को बढ़ावा देने का प्रयास करती हैं. उनके परफॉर्म में हमेशा देसी सोल होता है. इसके अलावा सोना महापात्रा ने सारंगी वादक आसींद खान खड़ताल वादक जाकिर खान के साथ भी फ्यूजन में जबरदस्त परफॉर्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details