मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बन रहे थे हैवी ड्राइवर, लाख मना करने पर भी नहीं माने, बाइक सहित बहे 2 युवक - SHIVPURI 2 YOUTH DROWNED - SHIVPURI 2 YOUTH DROWNED

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 11:07 PM IST

शिवपुरी: बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. कई जगह रपटों के उपर से तेजी से पानी बह रहा है. ऐसे में कोई हादसा न हो, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी की गई है. लोगों को हिदायत दी गई है की ऐसे रपटो को पार न करें. इसके बावजूद भी कुछ लोग जान जोखिम में डालकर रपटा पार करते हैं. 2 युवकों के बहने का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है. मामला कोलारस का है. देहरदा की तरफ जा रहे दो युवक, लोगों के मना करने के बाद भी ओवर फ्लो रपटा को पार करने का प्रयास किया. रपटा के बीचो-बीच पहुंचते ही चालक का बाइक से नियंत्रण छूट गया और बाइक सहित दोनों बहने लगे. गनीमत यह रही कि, दोनों युवक तैरना जानते थे. इसलिए तैर कर बाहर निकल गए. मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details