जंगल छोड़ शहर में घुसा आदमखोर तेंदुआ, भैंस को निवाला बनाते कैमरे में हुआ कैद - Leopard spotted urban area shivpuri - LEOPARD SPOTTED URBAN AREA SHIVPURI
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 15, 2024, 10:58 AM IST
|Updated : May 15, 2024, 1:59 PM IST
शिवपुरी। शहर की हवाई पट्टी क्षेत्र में एक तेंदुआ एक भैंस को अपना निवाला बनाते हुए कैमरे में कैद हुआ है. शहरी क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से लोगों के मन भय व्यापत है. हालांकि शहर का एक हिस्सा माधव नेशनल पार्क से सटा हुआ है, इसके चलते जंगली जानवरों का नेशनल पार्क से निकल आना भी बड़ी बात नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, पुरानी शिवपुरी के रहने वाले रशीद खान अपनी कार में सवार होकर करैरा से शहर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान शहर में घुसते ही उन्हें हवाई पट्टी क्षेत्र के कमलेश्वर स्टोन पर एक तेंदुआ रात साढ़े 12 बजे शिकार की तलाश में घूमता हुआ दिखाई दिया था. इसके कुछ देर बाद तेंदुआ मरी हुई भैंस को खाता हुआ दिखाई दिया. तेंदुए के विचरण और अपनी भूख को मिटाते हुए का वीडियो रशीद खान ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद तेंदुआ झाड़ियों में भी काफी देर तक आराम फरमाता रहा. बता दें कि कार की रोशनी पड़ने के बावजूद तेंदुआ बिना भय के बैठा रहा.